08-05-2023
क्षमा
ये एक ऐसा शब्द हैं जो इतना बड़ा समाधान कर देता हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। हर एक व्यक्ति ये सोचता हैं की हमने क्षमा कर दिया हक़ीक़त में क्षमा हुआ की नहीं हुआ वो स्वयं नहीं जनता। आइए अब हम क्षमा करने से और क्षमा ना करने से क्या होता हैं जानते हैं।
क्षमा किसे करना होता हैं?
- किसी ने अपमान किया
- किसी ने धोखा दिया
- झूठ बोला
- आदर या सम्मान नहीं किया
- धन सम्बन्धी नुकशान किया
- अपनी बात से मुकर गया
- किसी ने ठग लिया
- किसी ने झूठा इलज़ाम लगाया
यदि हमारी जिंदगी में एक भी ऐसा व्यक्ति हैं जिसे हम क्षमा नहीं कर पाते तो सिर्फ और सिर्फ अपना ही नुकसान करते हैं। जब भी ऐसे व्यक्ति को याद करते हैं तो हमारे शरीर और दिमाग़ की सारी व्यवस्था ख़राब होने लगती हैं, जिसमें बहुत सारी ऊर्जा ख़र्च हो जाती हैं और बची हुई ऊर्जा से शरीर के सिस्टम सही से काम नहीं कर पाते और हम रोगी होने लगते हैं। खुश नहीं रह पाते। मन शांत नहीं रहता और ऐसे व्यक्ति को देखते ही गुस्सा भी आता हैं।
क्षमा कैसे किया जाए -
सबसे पहले तो आप ये जान ले की क्षमा करने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती। किसी से पूछने की जरुरत नहीं पड़ती। जिसको क्षमा किया उसको भी बताने की जरुरत नहीं पड़ती।
अगर आप क्षमा नहीं करते हैं तो केवल आप ही परेशान होते हैं। जिससे आप परेशान हैं उसको आपके परेशान रहने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। केवल और केवल आप अपना ही नुकसान करते हैं। थोड़ी देर शांति से बैठकर ये सोचना हैं की यदि में सबको माफ़ करदु तो आपको ऐसा महसूस होगा जैसे की सारा बोझ उतर गया, सारे झंझट ख़तम, सारी परेशानियाँ ख़तम। आप एकदम हल्का महसूस करेंगे। जिसको माफ़ किया उसकी शकल भी याद नहीं आएगी। उसके द्वारा की गयी गलतियाँ भी याद नहीं आएगी। माफ़ करने के बाद दोबारा उस व्यक्ति को याद करने का मैं ही नहीं करेगा।
समीक्षाएं (0 )