ब्लॉग

08-05-2023

क्षमा

ये एक ऐसा शब्द हैं जो इतना बड़ा समाधान कर देता हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। हर एक व्यक्ति ये सोचता हैं की हमने क्षमा कर दिया हक़ीक़त में क्षमा हुआ की नहीं हुआ वो स्वयं नहीं जनता। आइए अब हम क्षमा करने से और क्षमा ना करने से क्या होता हैं जानते हैं।

क्षमा किसे करना होता हैं? 

  • किसी ने अपमान किया
  • किसी ने धोखा दिया
  • झूठ बोला
  • आदर या सम्मान नहीं किया
  • धन सम्बन्धी नुकशान किया
  • अपनी बात से मुकर गया
  • किसी ने ठग लिया
  • किसी ने झूठा इलज़ाम लगाया

यदि हमारी जिंदगी में एक भी ऐसा व्यक्ति हैं जिसे हम क्षमा नहीं कर पाते तो सिर्फ और सिर्फ अपना ही नुकसान करते हैं। जब भी ऐसे व्यक्ति को याद करते हैं तो हमारे शरीर और दिमाग़ की सारी व्यवस्था ख़राब होने लगती हैं, जिसमें बहुत सारी ऊर्जा ख़र्च हो जाती हैं और बची हुई ऊर्जा से शरीर के सिस्टम सही से काम नहीं कर पाते और हम रोगी होने लगते हैं। खुश नहीं रह पाते। मन शांत नहीं रहता और ऐसे व्यक्ति को देखते ही गुस्सा भी आता हैं।

क्षमा कैसे किया जाए -

सबसे पहले तो आप ये जान ले की क्षमा करने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती। किसी से पूछने की जरुरत नहीं पड़ती। जिसको क्षमा किया उसको भी बताने की जरुरत नहीं पड़ती।

अगर आप क्षमा नहीं करते हैं तो केवल आप ही परेशान होते हैं। जिससे आप परेशान हैं उसको आपके परेशान रहने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। केवल और केवल आप अपना ही नुकसान करते हैं। थोड़ी देर शांति से बैठकर ये सोचना हैं की यदि में सबको माफ़ करदु तो आपको ऐसा महसूस होगा जैसे की सारा बोझ उतर गया, सारे झंझट ख़तम, सारी परेशानियाँ ख़तम। आप एकदम हल्का महसूस करेंगे। जिसको माफ़ किया उसकी शकल भी याद नहीं आएगी। उसके द्वारा की गयी गलतियाँ भी याद नहीं आएगी। माफ़ करने के बाद दोबारा उस व्यक्ति को याद करने का मैं ही नहीं करेगा।


समीक्षाएं (0 )

आपकी टिप्पणी छोड़ें

आपकी ईमेल आईडी प्रकाशित नहीं की जाएगी। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हमारे खुश अवलोकन

हमारे खुश ग्राहकों के समुदाय में शामिल हों और अंतर का अनुभव करें।

मेरा नाम सुशीला है|

मैं 50 साल की हूं । 2 साल पहले मैंने संजीवनी धातु का प्रयोग किया। मेरा 17 साल पुराना बैकपैन ठीक हो गया। तनाव और चिंता भी ख़तम हो गई। मन बहुत खुश रहने लगा ।

09-05-2023

मेरा नाम सुभाष है|

मुझे 5 साल से ब्लडप्रेशर हाई रहता था। 2017 में मैंने संजीवनी धातु के प्रयोग से 2 महीने में मेरा ब्लडप्रेशर नॉर्मल हो गया। गुस्सा भी आना बंद हो गया। अब मैं बहुत ही शांत और खुश रहता हूँ।

13-04-2023

मैं रामजी भाई रैकी ग्रैंडमास्टर, गुजरात से हूं। |

2020 में मैंने संजीवनी धातु के बारे में जाने के लिए दिलीपभाई से मिल लिया। हमें समय कोरोना चल रहा था तो बड़ी मुश्किल से मुझे उनसे मिलने का 10 मिनट का मौका मिला। अपनी शंका दूर करने के लिए मैंने उससे संजीवनी धातु ली और रेकी पद्धति से उसका कंपन जांचा। मुझे उसके कंपन जानकर बहुत आश्चर्य हुआ और तुरतं ले लिया। 5-6 दिन के बाद फ़ायदा होने पर मैं एक और संजीवनी धातु ली अपनी पत्नी के लिए। तब से हम बहुत स्वस्थ रहने लगे। मेरी उमर 70 साल की हो गई है, पर अब भी मैं बहुत एनर्जेटिक फील करता हूं।

20-04-2023

मैं बीआर शर्मा हूं|

मैं चेन्नई में रहता हूं. मुझे मल से खून आने की समस्या थी। 2021 में मैंने संजीवनी धातु का प्रयोग किया और पहले ही दिन से खून बहना खत्म हो गया। 3 दिन में मेरी समस्या पूरी तरह से खत्म हो गई।

14-06-2023

मेरा नाम संध्या है|

मैं गुजरात से हूं. मैं 30 साल की हूं.। 2016 मे मेरा तलाक होने के बाद मैं गहरे डिप्रेशन में चली गई थी। पूरे दिन एक कमरे में बैठे रहना, किसी से ना मिलना और किसी से बात ना कर पाना। पूरी बॉडी में कंपकंपी होती थी. मेरे पापा ने मेरे लिए संजीवनी धातु का ऑर्डर दिया। 1 हफ्ते में हाय मेरा डिप्रेशन ख़त्म हो गया। मैंने सबसे बात करना और मिलना शुरू कर दिया। 2 महीने बाद मैं एक फिटनेस क्लब खोला। अब सब कुछ अच्छा चल रहा है. मैं इस उत्पाद की अत्यधिक अनुशंसा करूंगा। यह अद्भुत और चमत्कारी है।

08-08-2023

I am Cane from America, Texas|

I have severe pain from Abdomen to thighs. I hardly bend and sit. I took various medicines and consulted with around 15 doctors, but everything in vain. I find Sanjivani Dhatu online and studied about it. 1 week later I order it. Within 15 days it worked miraculous. My pain is gone. Till then I never took any medicine. It’s unbelievable.

18-07-2023

मैं जियान हूं अहमदाबाद से|

मुझे रात को नींद नहीं आती थी, तो मैं 12 साल की उम्र से ही हमेशा नींद की गोली ले कर सोता था। मेरे पिता को संजीवनी धातु के बारे में पता चला, उन्हें मेरे लिए संजीवनी धातु मंगवाई। पहले दिन से ही मेरा नींद की दवा लेना बंद हो गया। अब तक मैंने दोबारा कभी नींद की दवा नहीं ली। मुझे अब बहुत अच्छी और गहरी नींद आती है। बिस्तर पर लेटते ही सो जाता हूँ. बहुत अच्छा प्रोडक्ट है।

04-08-2023